खिलाड़ियों को आराम देकर विदेशी दौरों पर जीतेगी टीम इंडिया?

विराट कोहली ने टीम के बड़े बल्लेबाजों को आराम देने की बात कही

By Anoop Dev Singh Last Updated on - October 21, 2017 6:12 PM IST
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम © IANS
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम © IANS

टीम इंडिया को अगले साल दो बड़े विदेशी दौरों पर जाना है। पहला दौरा है द.अफ्रीका और दूसरा दौरा है इंग्लैंड। इन दोनों ही दौरों पर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया ने अपने बड़े बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आराम देने की रणनीति बनाई है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही। विराट ने बयान दिया, ‘हां हमने इस पर (कार्यक्रम) बात की। ये काफी व्यस्त है। हमें भविष्य को लेकर बात करनी होगी। अगर आप न्यूजीलैंड को देखोगे तो उसने चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद क्रिकेट नहीं खेला है। उसके खिलाड़ियों को आराम मिला। बड़े टूर्नामेंटों में इससे अंतर पैदा हो सकता है।’

विराट कोहली ने कहा, ‘हर किसी को वापसी के लिये समय की जरूरत होती है खासकर तेज गेंदबाजों को। इसलिए अभी हम ये उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ कर रहे हैं। हम उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा चाहते हैं। हम थके हुए खिलाड़ी नहीं चाहते और इस पर हम बात भी कर चुके हैं।’ कोहली ने कहा, ‘‘यहां तक कि कुछ प्रमुख बल्लेबाजों को भी निश्चित तौर पर भविष्य में विश्राम दिया जाएगा क्योंकि आगे आने वाले विदेशी दौरे काफी अहम हैं।’

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/rohit-sharma-shikhar-dhawan-and-other-indian-batsmens-has-poor-record-against-new-zealand-in-odis-653261″][/link-to-post]

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद भारत अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगा जहां वो 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा। दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टीम इंग्लैंड जाएगी जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सीरीज जुलाई 2018 में शुरू होगी। टीम इंडिया का द.अफ्रीका और इंग्लैंड में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। देखना ये है कि विराट कोहली और टीम इंडिया के मैनेजमेंट की आराम वाली रणनीति विदेश में सीरीज जिता पाती है या नहीं। (पीटीआई के इनपुट के साथ)