×

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान की टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियम की मरम्मत के लिए पीसीबी ने 17 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 13, 2024, 09:22 PM (IST)
Edited: Jul 13, 2024, 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली. चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच बीसीसीआई ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की बात को पूरी तरह खारिज किया है.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर अभी तक बीसीसीआई या सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. बता दें कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है और आईसीसी ने भारत के मैच न्यूट्रल स्थान पर कराने को कहा है. राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने इस तरह का कोई भी प्रस्ताव आईसीसी को भेजा है.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटा पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियम की मरम्मत के लिए पीसीबी ने 17 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी को पाकिस्तान में सभी मैच कराने का शेड्यूल भी आईसीसी को भेजा है, जिसमें भारत के मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव है. आईसीसी की जुलाई में अहम बैठक होनी है, इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा की जा सकती है.