दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया यह रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की

तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 49 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 28 रन की मदद से लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - October 11, 2022 7:23 PM IST

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने इस मैच में चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

भारत ने एक कैलेंडर साल में 38 इंटरनेशनल मैच जीते 

भारतीय टीम ने एक कैलेंडर साल में 38 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 38 मुकाबले जीते थे. भारतीय टीम को अभी टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगी.

Powered By 

बता दें कि तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 49 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 28 रन की मदद से लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया.

2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन: 

इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम ने साल की शुरूआत में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खेली. इंग्लैंड में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर कब्जा किया. इसके बाद टीम ने आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को हराया. एशिया कप में टीम इंडिया भले ही फाइनल नहीं खेल पाई, मगर एशिया कप के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा किया.