India vs South Africa: भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति ने 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है।
Read this story in English: Rahul dropped, Gill picked as Indian selectors announce 15-man squad for South Africa Test series
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घरेलू क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

रोहित करेगे ओपनिंग !
भारतीय टीम में शुभमन गिल का चयन बैकअप ओपनर के रूप में हुआ है। वो साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच के दौरान भी बतौर सलामी बल्लेबाज ही मैदान में उतर रहे हैं। माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिलेगा।
पढ़ें:- धोनी ने उस मैच में मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया था: कोहली
भारत की 15 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।