IPL 2020 : विलियमसन ने UAE रवाना होने से पहले COVID-19 को लेकर जताई चिंता, कहा-निश्चिततौर पर ये बुरी खबर है

आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होगा

By India.com Staff Last Published on - September 2, 2020 12:41 PM IST

ipl 2020 news today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम के 13 सदस्य पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे.  कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले आने के बाद विदेशी खिलाड़ी चिंतित हैं.  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने यूएई रवाना होने से पहले चिंता जताई है.

‘आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो’

Powered By 

विलियमसन ने कहा, ‘यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है. लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है. आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो.  मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे. ’

विलिमयसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.  कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है.

‘अब केवल दो दिन का समय है’

बकौल विलियमसन, ‘जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है.  अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा. ’आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा.