एशेज सीरीज- पर्थ टेस्ट में हेजलुवड की बाउंसर ने तोड़ा मार्क स्टोनमैन का हेलमेट

स्टोनमैन ने 56 रनों की पारी खेली

By Anoop Dev Singh Last Published on - December 14, 2017 1:26 PM IST
मार्क स्टोनमैन और विंस © Getty Images
मार्क स्टोनमैन और विंस © Getty Images

पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है। इस मैच में इंग्लैंड ने पिछली दो बार के मुकाबले अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उसके ओपनर एलिस्टर कुक जरूर फ्लॉप रहे लेकिन युवा बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन ने शानदार अर्धशतक लगाया और 56 रनों की पारी खेली। वैसे इस अर्धशतकीय पारी के दौरान स्टोनमैन के साथ एक हादसा भी हुआ। दरअसल 32वें ओवर में हेजलवुड की एक बाउंसर स्टोनमैन के हेलमेट पर लगी और इससे उनका हेलमेट भी टूट गया।

कैसी लगी हेलमेट पर गेंद
ओपनर स्टोनमैन क्रीज पर टिके हुए थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। 30वें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर स्टोनमैन के बल्ले का किनारा लगा और स्लिप पर खड़े मिचेल मार्श ने स्टोनमैन का कैच टपका दिया, इससे गेंदबाज हेजलवुड खुश नहीं दिखाई दिए। हेजलवुड 32वें ओवर में फिर गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद स्टोनमैन के हेलमेट पर मार दी। ये गेंद इतनी तेज थी कि स्टोनमैन के हेलमेट का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी।

Powered By 


 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-match-fixing-claims-ahead-of-third-test-669448″][/link-to-post]

हेलमेट पर गेंद लगने के बाद स्टोनमैन का ध्यान भंग हो गया और वो बाउंसर्स के खिलाफ असहज से दिखने लगे। नतीजा ये हुआ कि स्टोनमैन 38वें ओवर में 56 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। आपको बता दें स्टोनमैन ने एशेज सीरीज के 3 टेस्ट की 5 पारियों में कुल 92 बाउंसर खेली हैं। इन बाउंसर्स की रफ्तार 143 किमी. प्रति घंटा रही। इस दौरान उनके हेलमेट पर एक बार गेंद लगी, और उन्होंने शरीर पर भी 4 गेंदें झेली।