मिचेल मार्श हैं ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान, जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान

पर्थ टेस्ट के लिए मिचेल मार्श को मिली है ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह

By Anoop Dev Singh Last Published on - December 8, 2017 4:14 PM IST
मिचेल मार्श और जस्टिन लेंगर © Getty Images
मिचेल मार्श और जस्टिन लेंगर © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हैं और उन्हें पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल करने का फैसला बिलकुल सही है। जस्टिन लेंगल ने बयान दिया, ‘पिछले तीन महीनों में मिचेल मार्श ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी रह चुके हैं। वो बता चुके हैं कि उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है। वो गेंदबाजी कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं, वो चयनकर्ताओं के लिए सही विकल्प हैं।’

लैंगर ने कहा कि मिचेल मार्श को वाका की तेज पिच पर मौका देना बिलकुल सही कदम है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है। मैं विजेता टीम में बदलाव पसंद नहीं करता। लेकिन अगर गेंदबाजों को लेकर कोई चिंता की बात होती है या फिर विकेट में कुछ होता है तो आपके पास गेंदबाजी का विकल्प होना चाहिए। क्योंकि इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती।”

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-michael-vaughan-bob-willis-fear-england-whitewash-667458″][/link-to-post]

टेस्ट मैचों की बात करें तो मिचेल मार्श का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। मार्श ने 21 टेस्ट में 21.74 के औसत से 674 रन बनाए हैं और उनके नाम सिर्फ 2 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने 29 टेस्ट विकेट लिए हैं। वैसे पर्थ में खेली पिछली चार पारियों में मार्श ने 141 और 95 रनों की अहम पारियां खेली हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही अहम है। शायद यही देखते हुए उन्हें पर्थ टेस्ट के लिए टीम में मौका दिया गया है। आपको बता दें तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है जहां इंग्लिश टीम 1978 के बाद से नहीं जीती है।