बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मिचेल स्टार्क!
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऐड़ी में चोट आई है।
पर्थ टेस्ट के चौथे दिन अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले मिचेल स्टार्क के चौथे एशेज टेस्ट में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। दरअसल पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टार्क की ऐड़ी में हल्की चोट आई है। इस बारे में बात करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि स्टार्क पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन खेलेंगे लेकिन अभी उनके बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने को लेकर फैसला नहीं किया गया है। अगर स्टार्क बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह जैक्सन बर्ड को टीम में शामिल किया जाएगा। बता दें कि बर्ड को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ खेलने के लिए टीम से रिलीज किया जाने वाला था लेकिन स्टार्क के चोटिल होने की स्थिति में उन्हें रोका जा सकता है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-vs-england-3rd-test-mitchell-starc-bowls-ball-of-ashes-670718″][/link-to-post]
ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच डैरन लेहमेन ने इस बारे में कहा, “उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, हालंकि थोड़ी चोट जरूर है। हमें इस मैच के खत्म होने तक इंतजार करना होगा और फिर देखा होगा।” पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टार्क ने एक गजब की गेंद पर इंग्लैंड के जेम्स विंस को आउट किया। शेन वॉर्न ने तो इस गेंद को एशेज की सबसे बेहतरीन गेंद बताया है। स्टार्क की तारीफ करते हुए लैहमेन ने कहा, “मुझे लगता है कि उसने कल रात शानदार गेंदबाजी की। विंस को आउट करने के लिए उसने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया, इसलिए हम देखेंगे कि आगे क्या स्थिति रहती है।”
पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन बारिश और गीली पिच की वजह से लंबे इंतजार के बाद खेल शुरू हो पाया। फिलहाल इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 191 पर बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जीतने से केवल 4 विकेट दूर है। आज अगर ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो ऐसे में स्टार्क के बॉक्सिंग डे टेस्ट ना खेलने से कोई नुकसान नहीं होगा।