MI के खिलाफ जीत के बाद श्रेयस अय्यर का खुलासा, कहा- इस मैच के लिए हमने...
श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल में आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए, श्रेयस ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया.
पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के 203 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल में 87 रन की नाबाद पारी खेली. पंजाब किंग्स की जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया है.
श्रेयस अय्यर ने कहा, मुझे बड़े मौक़ों पर खेलना अच्छा लगता है, मैं हमेशा अपने साथियों से कहता हूं जब आप बड़े मौकों पर जितना शांत रहते हैं आपके अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लेकर बनाई गई रणनीति का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, मैच के लिए सभी को यही संदेश था कि हमें पहली गेंद से आक्रमण के लिए जाना है.
पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा, आरसीबी के ख़िलाफ हार के बाद हमने ज़्यादा इस बार बात नहीं की कि हमने कहां गलती की. हमें पता है कि हमने इस सीजन कैसी क्रिकेट खेली है, भले ही कुछ खिलाड़ियों को बड़े मौक़ों पर खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन वे साहसी हैं, मैं टीम मैनेजमेंट के साथ कंफर्टेबल हूं और टीम के भीतर वातावरण काफी सकारात्मक है, मैं इस समय सिर्फ़ वर्तमान में रहना चाहता हूं, हम इस समय फ़ाइनल के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते.
फाइनल में पंजाब किंग्स का आरसीबी से होगा सामना
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल के वर्षाबाधित दूसरे क्वालीफायर में छह विकेट पर 203 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44) और सूर्यकुमार (44) ने बड़े स्कोर की नींव रखी. नमन धीर ने भी 18 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर के अलावा नमन धीर ने 48 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स का अब फाइनल में तीन जून को आरसीबी से मुकाबला होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद (11 साल बाद) फाइनल में जगह बनाई है.