हमने जो भूख दिखाई... बतौर कप्तान पहली टी-20 सीरीज जीतने पर क्या बोले शुभमन गिल ?

भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम मुकेश (22 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 14, 2024 11:24 PM IST

नई दिल्ली. संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी-20 मैच में 42 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम मुकेश (22 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टी-20 सीरीज जीती, वहीं सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, शानदार सीरीज, पहली हार के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह देखने लायक थी. उन्होंने कहा कि बहुत से प्लेयर्स लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंचे थे और वह परिस्थितियों के आदी नहीं थे, मगर उन्होंने जिस तरह से खुद को ढाला, वह काबिलेतारीफ है. टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल ने कहा, मैं एशिया कप के लिए एक बार वहां (श्रीलंका) गया था, वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं.

Powered By 

शुभमन गिल के लिए शानदार रही सीरीज :

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में गिल ने 42.50 की औसत और 125.93 की स्‍ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक भी जमाया.

क्या रहा मैच का हाल ?

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए. संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा और 45 गेंद में 58 रन (एक चौका, चार छक्के) की पारी खेली. उनके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 रन और रियान पराग ने 22 रन का योगदान दिया. कप्तान शुभमन गिल (13), अभिषेक शर्मा (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके. रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे. 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 125 रन ही बना सकी.