'2019 विश्व कप में श्रीलंका के लिए अहम साबित होंगे थिसारा परेरा'

बल्लेबाजी कोच थिलान समरवीरा ने परेरा को विश्व कप के लिए अहम बताया।

By Indo-Asian News Service Last Published on - July 30, 2018 3:27 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थिलान समरावीरा का कहना है कि थिसारा परेरा अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए बेहद अहम हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, थिसारा ने अपने खेल में बदलाव की कोशिश की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में थिसारा ने श्रीलंका के लिए 30 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dale-steyn-ball-tampering-is-bowlers-cry-for-help-730555″][/link-to-post]

Powered By 

बल्लेबाजी कोच समरावीरा ने कहा, “पिछले छह माह में उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर काफी सुधार किया है। मैंने उन्हें काफी समय दिया और वह अपनी अच्छी फॉर्म में पहुंच रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अपने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वह काफी निराश थे, क्योंकि वनडे शतक के लिए यह उन्हें मिला सबसे अच्छा अवसर था।”

उन्होंने कहा, “हमने काफी चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि 2019 विश्व कप में थिसारा हमारे लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। थिसारा की गेंदबाजी में बदलाव का श्रेय गेंदबाजी कोच रुमेश रत्नायक को जाता है।”