VIDEO: दिल्ली का तूफान देख डरी मुंबई इंडियंस, मैदान छोड़कर भागते नजर आए प्लेयर्स
देश की राजधानी दिल्ली में आज अचानक तूफान आया है. दिल्ली में तूफान को देख मुंबई के खिलाड़ी मैदान छोड़कर भागते नजर आए.
MI Players Run Away From Stadium: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जाएगा. इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली पहुंच गई है. हालांकि आज टीम के प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख मुंबई की टीम को मैदान छोड़कर भागना पड़ा.
दरअसल, शुक्रवार को देश का राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली और पूरे शहर में धूल भरी तेज आंधी चलने लगी. तेज हवा जब चल रही थी उस वक्त मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी.
मैदान छोड़कर भागे मुंबई के खिलाड़ी
यह आंधी इतनी तेज थी कि अरुण जेटली स्टेडियम में लगे होर्डिंग भी उड़ने लगे थे. इतनी भयानक तूफान को देखकर मुंबई इंडियंस के प्लेयर भल में नजर आए. रोहित शर्मा बाउंड्री लाइन से टीम के सभी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस बुलाने लगे. रोहित शर्मा की बात सुनते ही टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ तेजी से भागने लगे. भागते समय मुंबई के सभी खिलाड़ी काफी परेशान नजर आए. स्टेडियम से मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की भागने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम को अब तक 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम जीत अर्जित कर कमाल करना चाहेगी.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज तो तूफान आया है. इस सीजन में दिल्ली में पहला मुकाबला खेला जाना है. शनिवार को भी दिल्ली में बारिश होने की अनुमान है. हालांकि अच्छी बात यह है कि रविवार को मैच के दिन बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. रविवार को दिल्ली के तापमान मैच के दौरान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ऐसे में फैंस को इस दिन धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.