VIDEO: जोफ्रा ऑर्चर की 150 प्लस स्पीड की बॉल, तिलक वर्मा ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का
तिलक वर्मा की शानदार पारी (55 गेंद में नाबाद 72 रन) के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है
Tilak varma six Video: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 55 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की 150 प्लस स्पीड की गेंद पर झन्नाटेदार छक्का भी जड़ा.
भारत की पारी के पांचवें ओवर में तिलक वर्मा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. तिलक वर्मा ने जोफ्रा ऑर्चर के ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाया, जिसके बाद ऑर्चर ने 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाली. 150.3 की स्पीड से आई इस गेंद को तिलक वर्मा ने लेग साइड में झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया. तिलक वर्मा के इस शॉट को देखकर जोफ्रा ऑर्चर पूरी तरह हैरान रह गए. ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को भाग्य का साथ मिला और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीमा रेखा के पार गिरी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है
जोफ्रा ऑर्चर की हुई जमकर धुनाई
दूसरे टी-20 मैच में जोफ्रा ऑर्चर की जमकर धुनाई हुई. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 60 रन लुटाए, जबकि उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली.
तिलक वर्मा बने ‘संकटमोचक’
बता दें कि 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने संजू सैमसन (05 रन) और अभिषेक शर्मा (12 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. कप्तान सूर्य कुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (04) और हार्दिक पांडया (07) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, ऐसे में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. भारतीय टीम ने एक समय 78 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में तिलक वर्मा ने वाशिंगटन सुंदर (19 गेंद में 26 रन) के साथ 38 रन की साझेदारी की. अक्षर पटेल (02) और अर्शदीप सिंह (06) के आउट होने से मैच में रोमांच आया, मगर तिलक वर्मा टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. भारतीय टीम ने चार गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया.