NZ vs ENG: टिम साउथी ने रचा इतिहास, टेस्ट में की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

टिम साउथी अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में डेल स्टेन (699) को पीछे छोड़ते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 25, 2023 3:58 PM IST

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में कीवी गेंदबाज टिम साउथी ने गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है। टिम साउथी ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के तीसरे एक्टिव गेंदबाज बन गए। साउथी से पहले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले टॉप-5 एक्टिव गेंदबाज

Powered By 

  • 1. जेम्स एंडरसन – 969
  • 2. स्टुअर्ट ब्रॉड – 814
  • 3. टिम साउथी – 700
  • 4. रविचंद्रन अश्विन – 686
  • 5. शाकिब अल हसन – 653

टिम साउथी अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में डेल स्टेन (699) को पीछे छोड़ते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी के बाद टिम साउथी ने बल्ले से भी कमाल किया और 18 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही टिम साउथी ने टेस्ट में छक्के लगाने के मामलें में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली। दोनों के नाम अब 78-78 छक्के हो गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

  • बेन स्टोक्स- 109
  • ब्रैंडन मैकुलम- 107
  • एडम गिलक्रिस्ट- 100
  • क्रिस गेल- 98
  • जैक कैलिस- 97