500 से ज्यादा महिलाओं के साथ... पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से हैरान रह गया था क्रिकेट जगत
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि एक क्रिकेटर के तौर पर मैं जहां भी गया, मैंने लड़कियों से बात की, लड़कियों को डेट किया और लड़कियों के साथ हमबिस्तर हुआ.
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर टिनो बेस्ट को इंटरनेशनल स्तर पर ज्यादा कामयाबी भले ही नहीं मिली, मगर वेस्टइंडीज का यह क्रिकेटर अपनी आत्मकथा से सुर्खियों में रहा था. बेस्ट ने अपनी आत्मकथा ‘माइंड द विंडोज: माई स्टोरी’ में दावा किया था कि अपने करियर के दौरान वो 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुआ.
टिनो बेस्ट ने मजाक में खुद को ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ कहा. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर के इस खुलासे से बाद हंगामा मच गया था.
टेस्ट में 10 जून को बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के लिए 57 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टिनो बेस्ट ने 57 विकेट चटकाए. बर्मिंघम टेस्ट में 10 जून यानि आज के दिन साल 2012 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए. जो नंबर-11 पर किसी बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर रहा था, हालांकि जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने इंग्लैंड के ही खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 98 रनों की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
‘मैं दुनिया भर में 500 से 650 लड़कियों के साथ हमबिस्तर हुआ’
बेस्ट ने अपनी आत्मकथा ‘माइंड द विंडोज में लिखा, मुझे लड़कियां बहुत पसंद हैं और लड़कियां भी मुझे बहुत पसंद करती हैं. मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा दिखने वाला गंजा आदमी हूं. मैं मजाक में कहता हूं कि मैं ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ हूं. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं जहां भी गया, मैंने लड़कियों से बात की, लड़कियों को डेट किया और लड़कियों के साथ हमबिस्तर हुआ. मेरा अनुमान है कि मैं दुनिया भर में 500 से 650 लड़कियों के साथ हमबिस्तर हुआ. उन्होंने लिखा है कि अगर मुझे कोई लड़की पसंद आती थी, तो मैं उससे जाकर बात करता था, चाहे वह कोई भी हो.
‘ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 40 से ज्यादा महिलाओं से संबंध बनाए’
बेस्ट ने लिखा है कि सबसे खूबसूरत लड़कियाां ऑस्ट्रेलिया की हैं. मुझे लगता है कि वे अद्भुत हैं. वे वास्तव में अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और उनके शरीर अद्भुत हैं.’ टिनो बेस्ट बताते हैं साल 2005 में ऑस्ट्रेलियाई टूर के दौरान उन्होंने 40 से ज्यादा महिलाओं संग संबंध बनाए.
टिनो बेस्ट का इंटरनेशनल करियर
टिनो बेस्ट ने वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट, 26 वनडे और छह टी-20 मैच खेले. उन्होंने 25 टेस्ट में 57 विकेट लिए और 401 रन भी बनाए. वहीं 26 वनडे मैच में उन्होंने 34 विकेट हासिल किए,. छह टी-20 मैच में उनके नाम छह विकेट है. 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले टिनो बेस्ट ने 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला. जनवरी 2014 में उन्होंने आखिरी वनडे और टी-20 मैच खेला था.