अश्विन की टिप्‍स से मिलेगी विश्‍व कप में मदद: मुजीब उर रहमान

मुजीब पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं। अश्विन इस टीम के कप्‍तान हैं।

By Press Trust of India Last Published on - May 7, 2019 10:40 PM IST

चोट और खराब फॉर्म के कारण आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कहा कि पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन से मिले टिप्स विश्व कप में उनके काम आयेंगे। कंधे की चोट के कारण 18 वर्षीय रहमान आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्‍होंने पांच मैचों में तीन ही विकेट लिये।

पढ़ें:- अगले साल जनवरी में भारत आएगी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम, जाने पूरा कार्यक्रम

Powered By 

उन्होंने कहा ,‘‘मैने पंजाब में रहते हुए अश्विन के साथ काफी समय बिताया। उन्होंने मुझे कई उपयोगी टिप्स दिये और मुझे यकीन है कि विश्व कप में उससे फायदा मिलेगा। आईपीएल के इस सीजन में मेरे कंधे में चोट थी लेकिन अब मैं विश्व कप के लिये पूरी तरह से फिट हूं।’’

उन्‍होंने कहा ,‘‘आईपीएल का कार्यक्रम काफी व्यस्त होता है और काफी यात्रा करनी पड़ती है। खेल के बारे में बात करने के बहुत मौके नहीं मिलते लेकिन विश्व कप खेलने जा रहे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है । इससे काफी मदद मिल जाती है।’’

पढ़ें:- मैं 21 साल का हूं, 30 साल के व्यक्ति की तरह नहीं सोच सकता: पंत

रहमान ने उम्मीद जताई कि राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर स्पिनरों के साथ विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा। ‘‘हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करना है । हम तीनों की ताकत अलग अलग है और सबसे अहम बात है कि हम रणनीति पर अडिग रहते हैं। हम लगातार अच्छी गेंदबाजी की कोशिश करेंगे।’’