लंच के बाद मैंने विराट कोहली से गेंद मांगी क्योंकि मैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहता था: जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में चार विकेट लिए।

By India.com Staff Last Published on - September 7, 2021 9:32 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि ऐसी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती, वहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना और उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर करना महत्वपूर्ण था। और बुमराह ने लंच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से गेंद मांगकर ये जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली।

Powered By 

ओवल टेस्ट में जीत के बाद कप्तान कोहली ने बताया कि मैच के चौथे दिन जब भारत विकेट की तलाश कर रहा था तब बुमराह ने खुद उसने गेंद मांगी थी। उन्होंने कहा, “जैसे ही गेंद रिवर्स स्विंग होना शुरू हुई, उनसे कहा ‘मुझे गेंद दो।”

बुमराह ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हां, मैंने उससे कहा था (कि मुझे गेंद दो)। रिवर्स हो रही है, हालांकि उतनी नहीं जितनी भारत में होती है लेकिन रिवर्स स्विंग थी। हमें लगा कि ये खेल का एक अहम समय था और दबाव बनाना बेहद अहम है। यही हमारी मंशा थी।”

उन्होंने कहा, “लंच ब्रेक के बाद मानसिकता ये थी कि हमें बहुत दबाव बनाने की जरूरत थी। हमें वास्तव में अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी। अचानक, (अगर) आप बहुत अधिक रन देते हैं, तो गति चली जाती है और आप दबाव में आ जाते हैं। तब आप कैच-अप नहीं खेलना चाहता। इसलिए मैं इस मानसिकता का था, कि अगर हम दबाव बनाना शुरू करते हैं, तो कोई भी परिणाम संभव है। इसलिए हमें बहुत विश्वास था। इसकी आवश्यकता है बहुत धैर्य, बहुत नियंत्रण। हम इसे प्रदर्शित करना चाहते थे।”

बुमराह ने लगातार ओवरों में रिवर्स स्विंग के जरिए ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के विकेट चटकाकर इंग्लैंड को पीछे कर दिया। उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में, कुछ भी आसान नहीं होता है। भले ही यह बहुत अच्छा विकेट हो, आपको सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होती है और यही संदेश आप जब भी गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो यही संदेश देना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हमने फैसला किया था कि भले ही विकेट चालू हो। हमारा काम दबाव बनाना और अनुशासन बनाए रखना था जिसके बारे में लोग लंबे समय से बात कर रहे हैं। इसलिए हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे। हम दबाव बनाना चाहते थे।”

बुमराह ने आगे कहा, “इस परिणाम को पाकर बहुत खुशी हुई और इस जीत में बहुत प्रयास किया गया। सभी गेंदबाजों ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया। तो बहुत, उन सभी से बहुत खुश। और हां, वास्तव में खुश। उम्मीद है, हम आगे बढ़ेंगे अगले मैच में भी गति पर।”