मिडिलसेक्‍स के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे हेड और रिचडर्सन

बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों पर 106 रन की शानदार पारी खेली।

By Kamlesh Rai Last Updated on - June 10, 2018 2:07 PM IST

बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज केन रिचडर्सन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने दूसरे अभ्‍यास मैच में काउंटी टीम मिडिलसेक्‍स को 101 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/womens-asia-cup-2018-final-harmanpreet-kaurs-fifty-takes-india-to-1129-in-20-overs-719203″][/link-to-post]

Powered By 

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 283 रन बनाए। हेड ने 141 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली। एरोन फिंच ने 52 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जबकि शॉन मार्श ने 64 गेंदों पर 49 रन का योगदान दिया।

कप्‍तान टिम पेन ने कुछ खास कमाल नहीं किया। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए। ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। डी आर्सी शोर्ट ने 18 रन का योगदान दिया।  मिडिलसेक्‍स की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉम बारबर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज स्‍टीवन फिन ने अपने सात ओवर में 50 रन लुटाए लेकिन उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्‍स की टीम 41 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ओपनर मैक्‍स होल्‍डन ने सबसे अधिक 71 रन बनाए जबकि कार्टराइट और फ्रेंकलिन ने 31-31 रन का योगदान दिया।

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज केन रिचडर्सन ने सबसे अधिक 3 जबकि बिली स्‍टेनलेक ने 2 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले अभ्‍यास मैच में ससेक्‍स काउंटी टीम को पराजित किया था।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्‍लैंड के दौरे पर है जहां उसे पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतर रही है।