Bio-Bubble से तंग आकर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने से किया इंकार

Trending Cricket  News Today: इंग्‍लैंड के टॉम बेंटन इन ि‍दिनों अपनी टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं.

By India.com Staff Last Published on - December 5, 2020 4:41 PM IST

Trending Cricket  News Today: कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट जगत भी काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि इन दिनों कठोर बायो-बबल (Bio-bubble) में खिलाड़ी रहते हुए क्रिकेट खेलने को मजबूर हैं. इंग्‍लैंड के किकेटर टॉम बेंटन (Tom Banton) ने बायो बबल की परेशानी से तंग आकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है.

Powered By 

टॉम बेंटन (Tom Banton) को ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) में फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट में खेलने का ऑफर मिला था. बेंटन इस वक्‍त साउथ अफ्रीका में इंग्‍लैंड की टीम के रिजर्व खिलाड़ी के रूप में बायो-बबल में मौजूद हैं. बिग बैश लीग की शुरुआत 10 दिसंबर से होने जा रही है.

बेंटन इससे पहले दो महीने तक आईपीएल 2020 के चलते यूएई में भी कठोर बायो-बबल (Bio-bubble) में समय बिता चुके हैं. इससे पहले वो कुछ इसी तरह की परिस्थितियों में ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और आयरलैंड के खिलाफ होम सीरीज में भी खेले.

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान टॉम बेंटन (Tom Banton) ने कहा, “जितना मैंने सोचा था उससे भी अधिक कठिन है बायो-बबल में समय बिताना. मैंने इस बात का अहसास किया है कि ये मेरे लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है. मुझे पता है कि ब्रिसबेन हीट फ्रेंचाइजी ने पिछले बीबीएल सीजन में मुझपर काफी विश्‍वास दिखाया था. मैंने इस सीजन में उनका साथ नहीं दे पाने पर दुख जाहिर किया है.”