IND vs AUS, 1st ODI: मैच से दो दिन पहले भी एकजुट होकर तैयारी नहीं कर पा रहे कंगारू खिलाड़ी, Matthew Wade ने बताई परेशानी
Sports News Today: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दो अलग-अलग ग्रुप में िसिडनी में प्रैक्टिस में जुटे हैं।
Cricket News Today: 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज (IND vs AUS, 1st ODI) से पहले भारतीय टीम एक जुट होकर प्रैक्टिस में जुटी है जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभी भी एक साथ इकट्ठे नहीं हो पाए हैं. मैच से एक रात पहले ही ये खिलाड़ी एक दूसरे से मिल पाएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कंगारू टीम (India vs Australia) पूरी तैयारी के साथ सीमित ओवरों की सीरीज में भारत के खिलाफ उतर रही है. मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने इसका जवाब दिया.
विराट एंड कंपनी (Virat Kohli) वनडे सीरीज में जीत की मजबूत दावेदार है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) उन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं जो आईपीएल में नहीं खेले थे. लैंगर और साथी खिलाड़ी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम की तैयारियों को पूरा करने में लगे हैं.
जो खिलाड़ी आईपीएल से लौटे हैं सभी सिडनी ओलम्पिक पार्क में अलग से ट्रेनिंग कर रहे हैं. आईपीएल से लौटने वाले क्रिकेटर्स में स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेविड वार्नर (David Warner), एरोन फिंच (Aaron Finch), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रिकी पोंटिंग शामिल हैं.
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इन क्रिकेटर्स के साथ अलग से प्रैक्टिस कर रहे हैं. क्वारंटाइन नियमों के चलते ये सभी खिलाड़ी एक जुट नहीं हो पा रहे हैं. टीम के सहायक कोच एंड्यू मैकडोनल्ड भी आईपीएल से लौटे क्रिकेटर्स के साथ हैं.
ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा, “इस तरह की परिस्थिति में हम थोड़ा बहुत पहले भी खेल चुके हैं लेकिन मौजूदा स्थिति काफी अलग है.”
“पूरा ग्रुप लंबे समय से एक साथ है, खासतौर पर प्लेइंग इलेवन. हम सभी लोग शुक्रवार सुबह मैच के दौरान साथ खेलेंगे. सभी को अपनी जिम्मेदारी पता है. हमारी तरफ से कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. दोनों ग्रुप गुरुवार देर रात एक दूसरे से मिलेंगे और अगले दिन एक साथ खेलेंगे.”
वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम आईपीएल 2020 खेलकर यूएई से लौटने के बाद एक साथ ही प्रैक्टिस कर रही है. मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा, “अच्छी बात ये है कि हम सभी खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं चाहे तो टेस्ट सीरीज हो या फिर आईपीएल व घरेलू क्रिकेट.”