IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने बरपाया कहर, रोहित की धमाकेदार पारी, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत

मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 144 रन का टारगेट था, मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 23, 2025 11:24 PM IST

SRH VS MI: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) और रोहित शर्मा (70) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में सात विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह छठी हार है.

मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है जिसके बाद टीम अंकतालिका में छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के आठ विकेट पर 143 रन के जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाए. रोहित ने 46 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.

Powered By 

रोहित ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

रोहित ने तीसरे ओवर में पैट कमिंस की आफ कटर पर डीप स्कवेयर लेग के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में खेल रहे रोहित ने हालात को बखूबी पढा और उसके अनुसार खेला, उन्होंने जयदेव उनादकट को कवर के ऊपर दूसरा छक्का लगाया. रोहित ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. साल 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब रोहित ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं.

इससे पहले हेनरिक क्लासेन के 44 गेंद में 71 और अभिनव मनोहर के 43 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरूआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाए. सनराइजर्स की शुरूआत बहुत खराब रही और उसके पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे, इसके बाद क्लासेन ने पारी को संभाला, दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट अभिनव के साथ 99 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 37 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाए.

इशान किशन के आउट होने पर विवाद

अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर काबिज सनराइजर्स का शीर्षक्रम सपाट और कठोर विकेट पर टिक नहीं सका. सनराइजर्स के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. ईशान किशन (एक) ने मैदान से जाने का फैसला किया जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथ में नहीं गई थी. दीपक चाहर की गेंद लेग साइड के बाहर से जा रही थी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया लेकिन किशन को वापिस जाते देख उन्होंने ऊंगली उठा दी. गेंदबाज या विकेटकीपर रियान रिकेलटन ने अपील भी नहीं की थी.

अभिषेक- हेड का नहीं चला बल्ला, बोल्ट ने बरपाया कहर

ट्रेविस हेड (0) ने ट्रेंट बोल्ट की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर थर्ड मैन में नमन धीर को कैच थमाया. अभिषेक शर्मा (आठ ) ने छक्के के साथ शुरूआत की लेकिन बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच दे बैठे. वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने चाहर की गेंद पर मिडआन में मिचेल सेंटनेर को कैच थमाया. पावरप्ले में सनराइजर्स के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे. इसके बाद अनिकेत वर्मा को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आउट किया ।

नौ ओवर के भीतर पांच विकेट 35 रन पर गिरने के बाद क्लासेन ने मोर्चा संभाला, उन्होंने पुथुर को दसवें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया, इसके बाद पंड्या को तीन चौके लगाए. दूसरे छोर से क्लासेन को सहयोग नहीं मिला. अभिनव ने बड़ा शॉट खेलने से पहले सात गेंदें खराब की, क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया जबकि अभिनव को बोल्ट ने पवेलियन भेजा, बुमराह का यह 300वां टी20 विकेट था.