IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में बरपाया कहर, SRH के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

ट्रेंट बोल्ट के एक बार फिर पहले ओवर में विकेट चटकाया और विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (12 रन) को चलता किया. इसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम को पवेलियन भेजा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 24, 2024 8:28 PM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर कहर बरपाया. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद के तीन विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. वह आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा.

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2024 के पावरप्ले में 10 विकेट लिए हैं. तीन विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट उनसे आगे निकल गए हैं. ट्रेंट बोल्ट के नाम इस सीजन पावरप्ले में 12 विकेट हो चुके हैं.

Powered By 

ट्रेंट बोल्ट के एक बार फिर पहले ओवर में विकेट चटकाया और विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (12 रन) को चलता किया. वहीं स्पेल के तीसरे ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम का विकेट चटकाया.

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

12 – ट्रेंट बोल्ट
10- भुवनेश्वर कुमार
9- मिशेल स्टार्क
8- वैभव अरोड़ा
8- खलील अहमद

ट्रेंट बोल्ट के नाम आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने इस सीजन पहले ओवर में सात बार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. साल 2020 में उन्होंने पहले ओवर में आठ विकेट लिए थे.

आईपीएल संस्करण के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट

8 – 2020 में ट्रेंट बोल्ट
7 – 2024 में ट्रेंट बोल्ट*
7- 2023 में ट्रेंट बोल्ट
6 – 2016 में भुवनेश्वर कुमार
6- 2022 में ट्रेंट बोल्ट
6- 2023 में मोहम्मद सिराज