स्पिनर आदिल राशिद को टेस्‍ट टीम में शामिल करना चाहते हैं कोच बेलिस

मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को दो बार आउट कर चुके हैं।

By Kamlesh Rai Last Updated on - July 20, 2018 1:13 PM IST

टीम इंडिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्‍लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद इनदिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। राशिद को भारत के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में भी इंग्‍लैंड की टीम में जगह देने की मांग उठने लगी है। कोच ट्रेवर बेलिस भी राशिद को टेस्‍ट टीम में जगह देने की वकालत कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/only-unofficial-test-england-lions-beat-india-a-by-253-runs-727617″][/link-to-post]

Powered By 

30 वर्षीय लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद ने हाल में संपन्‍न तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्‍होंने दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शुमार और भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली को वनडे सीरीज में दो बार अपनी फिरकी में फंसाया।

बेलिस का मानना है कि राशिद इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। कोच का कहना है कि उन्‍होंने इससे पहले राशिद को इतनी अच्‍छी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा था। उन्‍होंने संकेत दिए हैं कि राशिद की टेस्‍ट टीम में वापसी संभव हो सकती है।

बेलिस ने कहा, ‘ इस साल हम संभवत: उनकी बेस्‍ट गेंदबाजी देख रहे हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से वनडे क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन उनकी गेंद पर पकड़ और लगातार जो संतुलन है वो उन्‍हें बेहतरीन गेंदबाज बना रही है। संभवत: मैंने उन्‍हें इस लय में पहले कभी नहीं देखा।’

गौरतलब है कि राशिद ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच भारत के खिलाफ दिसंबर, 2016 में खेला था। राशिद ने इस साल सफेद गेंद से फरवरी में यॉर्कशायर के खिलाफ काउंटी में खेला था। लेकिन जिस प्रकार राशिद ने भारत के खिलाफ मौजूदा टी-20 और वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया है उससे उनकी टेस्‍ट टीम में वापसी की संभावना बढ़ गई है।

वापसी पर करूंगा विचार : राशिद

इंग्‍लैंड के इस स्पिनर ने स्‍काई स्‍पोटर्स क्रिकेट से कहा, ‘ इस समय मैं यॉर्कशायर के लिए सफेद गेंद से खेलने को लेकर ध्‍यान देर रहा हूं। यॉर्कशायर का सामना लंकशायर से होगा। लेकिन यदि भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में हिस्‍सा बनाए जाने की बात आती है तो मैं इसके बारे में विचार करूंगा।’

इंग्‍लैंड के चीफ सेलेक्‍टर एड स्मिथ भी राशिद को टेस्‍ट टीम में शामिल किए जाने के संकेत दे चुके हैं।