×

U19 Womens T20 WC: त्रिशा गोंगडी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया

त्रिशा गोंगडी के शतक से भारत ने एक विकेट पर 208 रन बनाए. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रन के स्कोर पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 28, 2025, 03:31 PM (IST)
Edited: Jan 28, 2025, 03:35 PM (IST)

U19 Womens T20 WC: भारत की त्रिशा गोंगडी (Trisha Gongadi) ने अंडर-19 महिला विश्व कप का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में त्रिशा गोंगडी की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. त्रिशा गोंगडी (Trisha Gongadi) अंडर-19 महिला विश्व कप (U19 Womens T20 WC) में शतक जड़ने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं.

सुपर सिक्स ग्रुप-1 के मुकाबले में भारत के खिलाफ 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह पांचवीं जीत है. भारत ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप (U19 Womens T20 WC) में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. अब भारतीय टीम 31 जनवरी को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.

त्रिशा गोंगडी की शतकीय पारी

भारत की दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी (Trisha Gongadi) ने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया और वह 186.44 के स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहीं. त्रिशा के अलावा जी कमलिनी ने 51 रन की पारी खेली, वहीं सानिका चाल्के 29 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाए.

58 रन पर ढेर हुई स्कॉटलैंड की टीम

209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में सिर्फ 58 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. आयुषी शुक्ला ने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए. वहीं वैष्णवी शर्मा ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाली त्रिशा गोंगडी (Trisha Gongadi) ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो ओवर में सिर्फ छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.