शतक जमाकर ट्विटर पर छाए युवराज सिंह

युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना 14वां शतक जमाते हुए अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया

By Jay Jaiswal Last Published on - January 19, 2017 4:57 PM IST
युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना 14वां शतक बनाया © AFP
युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना 14वां शतक बनाया © AFP

लंब समय बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जमाकर अपने पुराने अंदाज के दर्शन कराए। 4 साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले युवराज पहले वनडे में शानदार लय में थे मगर एक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विकेट के पीछे आउट हो गए थे। मगर दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक बनाकर अपनी वापसी का जश्न मनाया। युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना 14वां  शतक पूरा लियाम प्लंकेट की गेंद पर 1 रन लेकर बनाया। इससे पहले युवराज ने अंतिम शतक 2011 विश्व कप के दौरान लगाया था।

युवराज जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम के हालत नाजुक थी। ऐसे में उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ जोड़ी बनाकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। युवराज ने इस मैच में ना सिर्फ शतक जमाया बल्कि उन्होने वनडे क्रिकेट का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इस मैच से पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन था। मगर इस मैच में उन्होंने पहली बार 150 के आंकड़े को छुआ।

Powered By 

https://twitter.com/chans_cp/status/822032536188715008

https://twitter.com/robinantony4/status/822032515418439681


युवराज ने अपनी इस पारी से उन सभी को करारा जवाब दिया जिन्होंने युवराज के करियर को खत्म बता दिया था। युवराज की इस पारी के बाद चारों तरफ उनकी वापसी की तारीफ हो रही है। युवराज के शतक पूरा करने के बाद ट्विटर पर उनके फैंस ने उनकी शानदार वापसी के लिए शुभकामनाएं दी।