26 जनवरी को क्रिकेट में बना था खास रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ दो बार हुआ है ऐसा

26 जनवरी क्रिकेट के लिए काफी खास दिन है, क्योंकि इस दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे तोड़ने में काफी लंबा समय लगा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 26, 2025 12:30 PM IST

Cricket records on 26 January: देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसके बाद भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया, इसके बाद से ही इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 26 जनवरी क्रिकेट के लिए काफी खास दिन है, क्योंकि इस दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे तोड़ने में काफी लंबा समय लगा.

टेस्ट क्रिकेट में 26 जनवरी को पहली बार वेस्टइंडीज की टीम ने किसी मुकाबले को एक रन से जीता था. टेस्ट क्रिकेट में हालांकि इतने करीबी मुकाबले कम ही देखने को मिलते हैं. मगर आज से करीब 32 साल पहले ऐसा देखने को मिला था. वेस्टइंडीज के इस खास रिकॉर्ड को टूटने में 30 साल का लंबा वक्त लगा. 26 जनवरी के दिन दो बार टेस्ट मैच के नतीजे को किसी टीम ने एक रन से जीता है.

Powered By 

एडिलेड टेस्ट में एक रन से जीता था वेस्टइंडीज

26 जनवरी 1993 को वेस्टइंडीज की टीम ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच को एक रन से जीता था. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रन पर सिमट गई, पहली पारी में 39 रन की लीड के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 186 रन का लक्ष्य मिला, ऑस्ट्रेलिया की टीम 184 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच को 26 जनवरी के दिन एक रन से जीत लिया.

30 साल बाद टूटा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हराया

वेस्टइंडीज का यह रिकॉर्ड 30 साल बाद टूटा. 26 जनवरी 2023 को वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने एक रन से जीत दर्ज की. इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में आठ विकेट पर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 209 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य रखा, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 256 रन पर सिमट गई.