×

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: यशस्वी, प्रियम गर्ग और जुरेल के अर्धशतक, श्रीलंका के सामने 298 रन का लक्ष्य

श्रीलंका की अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर इंडिया अंडर 19 टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jan 19, 2020, 06:54 PM (IST)
Edited: Jan 19, 2020, 06:54 PM (IST)

एक ओर रविवार को जहां भारत की सीनियर क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेल रही है वहीं दूसरी ओर इंडिया अंडर 19 टीम दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ कर रही है.

जायसवाल, प्रियम गर्ग, और जुरेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों से मौजूदा चैंपियन भारत ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 297 रन बनाए.

टॉप आर्डर ने दिया अच्छा योगदान

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारतीय टीम के शीर्ष क्रम ने अच्छा योगदान दिया. गर्ग ने 72 गेंद में दो चौके की मदद से 56 रन बनाए जबकि जायसवाल ने 74 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए. जुरेल थोड़े आक्रामक रहे जिन्होंने 48 गेद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

सिद्धेश वीर ने खेली 44 रन की नाबाद पारी

सिद्धेश वीर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 297 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली.

TRENDING NOW

श्रीलंका अंडर-19 की ओर से अशियान डेनियल, कविंदू नधीशन, दिलशान मधुशांका और अम्शी डि सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया. भारतीय टीम पांचवें खिताब की तलाश में इस बार मैदान पर उतरी है.