भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम में एक खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 5, 2025 1:15 PM IST

Indian Team World Cup Squad: यास्तिका भाटिया के घुटने की चोट के कारण बाहर होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाटिया को विशाखापत्तनम में भारत के तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई. बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम यास्तिका भाटिया की प्रगति पर नजर रख रही है और टीम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती है. ’’ सीनियर टीम में उमा छेत्री के शामिल होने का मतलब है कि वह अब विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ए के लिए नहीं खेल पाएंगी.

Powered By 

उमा को मिला बड़ा मौका

बयान में आगे कहा गया, ‘‘उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह अब भारत ए टीम का हिस्सा नहीं होंगी जिसे विश्व कप में एक अभ्यास मैच में हिस्सा लेना है. ’’

असम की उमा छेत्री का अब तक खेले गए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी के लिहाज से रिकॉर्ड काफी खराब है. उन्होंने चार पारियों में केवल 37 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 90 से भी कम का रहा है. उन्होंने अपनी चार पारियों में एक भी छक्का नहीं लगाया है.

भारत 14 सितंबर से मुल्लांपुर में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. इसके बाद भारतीय महिला टीम बेंगलुरु में दो विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 30 सितंबर को गुवाहाटी में टूर्नामेंट के पहले मैच में सह मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी.