मैंने कसम खाई है कि मैं गेंदों की रफ्तार कम नहीं करूंगा: उमेश यादव
उमेश ने कहा, “जो लोग अनुमान लगाते हैं उसके विपरीत मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी हैं।

उमेश यादव उन भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो तेज दौड़कर तेज रफ्तार में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। हाल ही में एक अखबार के साथ इंटरव्यू में 28 साल के उमेश ने बताया कि वह एक नियंत्रण के साथ तेज गेंदबाज के रूप में विकसित हुए हैं और उन्होंने कसम खाई है कि वह अपनी गेंदों की रफ्तार कम नहीं करेंगे। चोटों के बारे में बातचीत करते हुए उमेश ने कहा, “जो लोग अनुमान लगाते हैं उसके विपरीत मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी हैं। साल 2009 में स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण मुझे पहली बार आईपीएल जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था उससे बाहर होना पड़ा था। साल 2012 में मैं इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद चोटिल हो गया था। तबसे मुझे नहीं लगता कि मुझे चोटिल होने के कारण टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। मेरे बारे में चोटिल होने की जो खबरें आती हैं वे प्रायः सही नहीं होती।”
उन्होंने अपने एक्शन के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “मुझे साल 2009 में चोट लगने के बाद से अपने एक्शन पर थोड़ा काम करना पड़ा। अब मेरा एक्शन बढ़िया है जिससे कि मेरे शरीर पर ज्यादा तनाव नहीं आता। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान मैं क्रीज के पास से गेंदबाजी कर रहा था। अनिल भाई ने मुझे कहा था कि इसे मैं दौरे के पहले बैंगलुरू में आयोजित किए गए कैंप में ट्राई करूं। पहले तीन दिन उस तरह से अभ्यास करने में बड़ी कठिनाई हुई थी। बाद में मैं बेहतर, अनुरूप और आरामदायक स्थिति मे आया। इसके पहले लोग मुझे कहा करते थे कि मैं क्रीज की साइड से पैरों पर गेंदें फेंकता हूं और इसलिए मैंने उस तरह की गेंदबाजी करना कम की।”
नए कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कहली के साथ खेलने के बारे में बातचीत करते हुए उमेश यादव ने बताया, “टीम विराट कोहली की कप्तानी में अच्छा कर रही है। खिलाड़ी एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। अनिल भाई टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनके पास बहुत अच्छा अनुभव है और हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह हमें अपनी योजनाए समझाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में हम और बेहतर होंगे।” भारतीय टीम 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कर रही है। पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होगा।