×

एशिया कप अंडर19: नेपाल ने किया बड़ा उलटफेर, भारत को 19 रनों से हराया

नेपाल के कप्तान दीपेंद्र सिंह खूब चमके उन्होंने 88 रन बनाए और 4 विकेट झटक डाले

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Nov 12, 2017, 03:08 PM (IST)
Edited: Nov 12, 2017, 03:13 PM (IST)

 © AFP
© AFP

अंडर 19 एशिया कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है और इस उलटफेर की शिकार टीम इंडिया हुई है। कुआंलालंपुर में ग्रुप ए के  दूसरे मैच में टीम इंडिया को नेपाल ने 19 रनों से हरा दिया। नेपाल के द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 48.1 ओवरों में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने टीम इंडिया को पहली बार हराने में सफलता प्राप्त की। नेपाल पिछले कुछ समय से क्रिकेट में खासा सक्रिय रहा है। ऐसे में ये जीत उनके लिए बहुत मायने रखने वाली है।

नेपाल की जीत में उनके कप्तान दीपेंद्र सिंह खूब चमके उन्होंने 88 रन बनाए और 4 विकेट झटक डाले और टीम इंडिया को धराशाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम नेपाल ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 185 का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से दीपेंद्र राणा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों में 88 रन 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाए वहीं जीतेंद्र सिंह ठाकुरी ने 95 गेंदों में 36 रन बनाए। वैसे इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, आदित्य ठाकरे ने दो-दो विकेट लिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ms-dhoni-opens-up-on-criticism-says-everybodys-views-should-be-respected-659239″][/link-to-post]

TRENDING NOW

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत तो अच्छी की और कप्तान हिमांशु राणा (46) और मनोज कालरा (35) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। ऐसे में लगा कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन जैसे ही स्कोर 90 के पार गया विकेटों की झड़ी लग गई। टीम इंडिया एक समय 22वें ओवरों में 90/1 का स्कोर बना चुकी थी वह एकदम से भरभरा गई और 48.1 ओवरों में 166 रनों पर 10 विकेट गंवा दिए और मैच 19 रनों से हार गई। इस दौरान 6 भारतीय बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। नेपाल की ओर से कप्तान दीपेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 4, पवन सर्राफ और साहब आलम ने 2-2 विकेट झटके।