11 छक्के, 08 चौके... भारतीय बल्लेबाज ने SMAT में जड़ा दूसरा शतक, आईपीएल ऑक्शन में थे अनसोल्ड
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद में शतक लगाया था.
Urvil Patel Century in SMAT: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक और धमाकेदार शतक जड़ा है. मंगलवार को गुजरात की तरफ से खेलते हुए उर्विल पटेल ने 41 गेंद में 115 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 छक्के और 08 चौके लगाए. इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा शतक है. उससे पहले उन्होंने सिर्फ 28 गेंद में शतक लगाया था.
मंगलवार को खेले गए मैच में उत्तराखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाए. रविकुमार समर्थ (54) और आदित्य तारे (54) ने अर्धशतक जड़ा. गुजरात के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य था, उर्विल पटेल की धमाकेदार पारी से गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
उर्विल पटेल ने 36 गेंद में जड़ा शतक
इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड में दाएं हाथ के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए और गुजरात को SMAT में उत्तराखंड पर शानदार जीत दिलाई. उर्विल ने सिर्फ 36 गेंद में सेंचुरी लगाई. उनकी पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल हैं. इससे पहले 27 नवंबर को उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों पर 100 रन बनाए थे और 35 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी, उनकी पारी में 12 छक्के और 7 चौके शामिल थे, यह टूर्नामेंट का सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सबसे तेज़ शतक है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल 2025 की नीलामी में उर्विल पटेल को कोई खरीददार नहीं मिला था, गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल को आईपीएल 2023 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, उन्हें मौका भी नहीं मिला और टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों को विकेटकीपर की दरकार थी, मगर किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.