This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
इंग्लैंड में दिखा वैभव सूर्यवंशी का क्रेज, छह घंटे की ड्राइव कर मिलने पहुंचीं दो फीमेल फैंस
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में यूथ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 52 बॉल में सेचुरी लगाई थी जो यूथ वनडे और अंडर-19 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 11, 2025, 10:15 AM (IST)
Edited: Jul 11, 2025, 10:15 AM (IST)

Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में यूथ वनडे सीरीज में धमाकेदार पारियां खेली थी. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे और अंडर-19 का सबसे तेज शतक (52) लगाने का कारनामा किया था. वैभव की फैन फालोइंग भी तेजी से बढ़ी है. इंग्लैंड में इसकी झलक देखने को मिली, जब उनसे मिलने दो फीमेल फैंस छह घंटे की ड्राइव कर मिलने पहुंच गई,
आन्या और रिवा नाम की ये दो लड़कियां सिर्फ वैभव सूर्यवंशी की झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए छह घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं. यह दोनों लड़कियां राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर वैभव सूर्यवंशी से मिलने पहुंची थी. राजस्थान रॉयल्स के ऑफिसियल एक्स हैंडल से तस्वीर शेयर की गई है.
Proof why we have the best fans 🫡
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 9, 2025
🚗 Drove for 6 hours to Worcester
👚 Wore their Pink
🇮🇳 Cheered for Vaibhav & Team India
Aanya and Rivaa, as old as Vaibhav himself, had a day to remember 💗 pic.twitter.com/9XnxswYalE
यूथ वनडे में वैभव ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल में 35 बॉल में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में यूथ वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वैभव सूर्यवंशी ने 52 बॉल में शतक लगाया था जो यूथ वनडे और अंडर-19 का सबसे तेज शतक है. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज के पांच मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 355 रन बनाए.
TRENDING NOW
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का दिखा था जलवा
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कुल सात मैच खेले. सात मैच में उन्होंने 206. 55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 बॉल में सेंचुरी लगाकर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने.