This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
U19 Womens T20 WC: वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू मैच में लिया हैट्रिक, भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा
टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया था.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 21, 2025, 03:05 PM (IST)
Edited: Jan 21, 2025, 03:23 PM (IST)

Vaishnavi Sharma hat-trick: बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और पांच विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को दस विकेट से हराया. टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया था.
मंगलवार को खेले गए पहले मैच मे गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने मलेशिया को 14 . 3 ओवर में 31 रन पर आउट कर दिया. वैष्णवी ने पांच रन देकर पांच, आयुषी शर्मा ने आठ रन देकर तीन और जोशिता वीजे ने पांच रन देकर एक विकेट लिया. वैष्णवी ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलेशिया को एक के बाद एक झटके दिए. उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया.
वैष्णवी ने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ पांच रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं आयुषी शर्मा ने 3.3 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए. वैष्णवी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. भारतीय गेंदबाजों ने दस वाइड गेंदें नहीं डाली होती तो मलेशिया का स्कोर और खराब होता.
Debut ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 21, 2025
Hat-trick ✅
Five wickets ✅
Vaishnavi Sharma etched her name in the record books 📚✏️
Scoreboard ▶️ https://t.co/3K1CCzgAYK#TeamIndia | #MASvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/NfbBNNs3zw
भारत ने 2.5 ओवर में जीता मुकाबला
भारत ने 32 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2.5 ओवर में हासिल कर लिया, गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाए. जी कमालिनी 04 रन बनाकर नाबाद रहीं.
राधा यादव- रविंद्र जडेजा हैं वैष्णवी के आदर्श
वैष्णवी ने मैच के बाद कहा, यह सपने जैसा पदार्पण हुआ है जिसमें हैट्रिक और पांच विकेट मिले, मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रविंद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं.
TRENDING NOW
श्रीलंका से होगा मुकाबला
भारत अब चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है, श्रीलंका के भी चार अंक है लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है. दो लगातार जीत के बाद अब भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. भारत का 23 जनवरी को श्रीलंका के साथ मुकाबला होगा.