This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंसे ग्लेन फिलिप्स, आउट होने के बाद हुए हैरान
वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 09, 2025, 05:49 PM (IST)
Edited: Mar 09, 2025, 05:49 PM (IST)

Varun Chakravarthy Bowled Glenn Phillips: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला. वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई, जब उन्होंने ग्लेन फिलिप्स और डेरेल मिचेल के बीच खतरनाक हो रही साझेदारी का अंत किया.
न्यूजीलैंड की टीम जब बढ़त बनाने की कोशिश कर रही थी, तब वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई.
चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंसे फिलिप्स
वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को अपने जाल में फंसाया. वरुण चक्रवर्ती ने 38वें ओवर की पांचवीं बॉल को ऑफ के बाहर गेंद फेंकी जो अंदर की तरफ टर्न हुई, ग्लेन फिलिप्स इस गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले और पैड के बीच बड़े गैप से निकल गई और जाकर स्टंप में लगी. ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली. आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स हक्के-बक्के रह गए.
Beauty is an understatement! 😍🙌🏻#GlennPhillips had no answers to #VarunChakaravarthy's vicious googly! 👍🏻#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar:… pic.twitter.com/YGiL7KgJhm
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज, डेरेल मिचेल लिस्ट में हुए शामिल
TRENDING NOW
वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल में की शानदार गेंदबाजी
वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के अलावा विल यंग (15) का विकेट अपने नाम किया.