VIDEO: आखिरी तीन गेंद पर बनाने थे 10 रन, वरुण चक्रवर्ती ने बल्ले से कमाल कर दिया
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले तीन विकेट चटकाए, उसके बाद ओपनिंग करते हुए विस्फोटक पारी खेली.
Salem Spartans vs Dindigul Dragons: भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीएनपीएल 2025 में अपना जलवा दिखाया है. वरुण चक्रवर्ती इस बार गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं. वरुण चक्रवर्ती की टीम को आखिरी तीन गेंदों पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे, वरुण ने पहले छक्का और उसके बाद अगली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को खेले गए मैच में सलेम स्पार्टन्स की टीम ने डिंडीगुल ड्रैगन्स के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था, डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए थे, आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, एम पोइयामोझी को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा गया, उनकी पहली बॉल डॉट रही, वहीं दूसरी बॉल पर उन्होंने एम. कार्तिक सरन को आउट कर डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम को आठवां झटका दिया. तीसरी बॉल पर नए बल्लेबाज चंद्रशेखर ने एक रन लिए, जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती स्ट्राइक पर पहुंचे, उन्होंने चौथी बॉल पर दो रन बनाए. गेंदबाज ने अगली बॉल नो बॉल डाली.
आखिरी दो गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने पलट दिया मैच
आखिरी दो गेंद में डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम को अब सात रन बनाने थे, वरुण चक्रवर्ती ने फ्री हिट बॉल को छक्का जड़ दिया और इसके बाद अगली गेंद पर चौका लगाकर डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत दिला दी. वरुण चक्रवर्ती की इस बल्लेबाजी को देखकर डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी हैरान नजर आए.
रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए,वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 बॉल में 36 रन की पारी खेली. अश्विन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.