×

पाकिस्तान सीरीज के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को IPL से वापस बुलाना इंग्लैंड की बड़ी गलती

माइकल वॉन ने T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों को IPL से वापस बुलाना इंग्लैंड की बड़ी गलती करार दिया है. वॉन का कहना है कि IPL में ज्यादा दबाव होता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 26, 2024, 05:23 PM (IST)
Edited: May 26, 2024, 05:34 PM (IST)

चेन्नई। पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिये अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से वापिस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की क्योंकि उन्हें प्लेआफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो T20 वर्ल्ड कप में काम आता.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) और विल जैक्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की T20 सीरीज के लिये वापिस बुला लिया था जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी.

पाकिस्तान से खेलने से बेहतर IPL

वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले है लेकिन IPL में दबाव उससे कम नहीं. इन खिलाड़ियों को प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापिस बुलाकर उस दबाव के अनुभव से वंचित कर दिया. IPL प्लेआफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ T20 खेलने से कहीं बेहतर होती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खास तौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती. मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा लेकिन IPL में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस द्विपक्षीय सीरीज से बेहतर है.’’