टीम इंडिया की हार के बाद निशाने पर हार्दिक पांड्या, पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ दें, तो वनडे और टी-20 में हमारा प्रदर्शन औसत रहा है. टीम में जीतने की भूख नजर नहीं आ रही है

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 7, 2023 1:10 PM IST

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. भारत की इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांडया लोगों के निशाने पर हैं. पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम इंडिया की हार के बाद निशाना साधा है.

‘जीतने का जज्बा और भूख नजर नहीं आ रही है’

टीम इंडिया की हार के बाद वेंकटेश प्रसाद ने अपने पुराने ट्वीट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ दें, तो वनडे और टी-20 में हमारा प्रदर्शन औसत रहा है, जिसे नजरअंदाज करने का मतलब नहीं है. 2007 टी20 विश्व कप जीतने के बाद आईपीएल शुरू हुआ और हमने तब से हमने टी20 विश्व कप नहीं जीता है, हमने केवल एक फाइनल में जगह बनाई है, टीम में जीतने का जज्बा और भूख नजर नहीं आ रही है.

Powered By 

हार्दिक पांड्या पर साधा निशाना

उन्होंने आगे लिखा, युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में दो विकेट लिए. हमने तीसरे ओवर में चहल ने भारत को मैच में वापस ला दिया. मगर नौवें और दसवें नंबर के बल्लेबाज के आगे उन्हें आखिरी ओवर नहीं करने दिया गया. वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आसानी से तेज गेंदबाजों का सामना किया. उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि दिमाग से चलना चाहिए.

तिलक वर्मा को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 41 गेंद में 51 रन, ईशान किशन के 27 रन और हार्दिक पांड्या के 24 रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और शुभमन गिल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वेस्टइंडीज की टीम ने निकोलस पूरन के 40 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी से लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. अकिल हुसैन (10 गेंद में नाबाद 16 रन) और अल्जारी जोसेफ (08 गेंद में नाबाद 10 रन) ने 25 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को रोमांचक जीत दिलाई.