हम भ्रम में जी रहे हैं, वेस्टइंडीज से हार के बाद भड़के पूर्व क्रिकेटर, धोनी को किया याद

सोशल मीडिया पर लिखा, यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया की आड़ में इसे दबा दिया जाता है.

By Indo-Asian News Service Last Updated on - August 14, 2023 2:54 PM IST

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. सात साल बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने भारत की हार के बाद कई सवाल उठाए हैं और धोनी की कप्तानी को भी याद किया है.

टीम इंडिया को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की एक बहुत ही सामान्य टीम रही है, वे वेस्टइंडीज की उस टीम से हार गए हैं जो कुछ महीने पहले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी, इससे पहले हमें बांग्लादेश से भी वनडे सीरीज में हार मिली थी, ऐसे में टीम को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Powered By 

उन्होंने आगे लिखा, यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया की आड़ में इसे दबा दिया जाता है. टीम में वह भूख, आग गायब है और हम भ्रम में रहते हैं.

धोनी की कप्तानी को किया याद, टीम मैनजमेंट पर उठाए सवाल

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी को याद किया. उन्होंने कहा, उनकी कप्तानी में एक संरचित दृष्टिकोण का पालन किया गया था, जिसे अब छोड़ दिया गया है. प्रसाद ने भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा चयन प्रक्रिया में निरंतरता की कमी की आलोचना की. जब एक प्रशंसक ने भारतीय टी20 कप्तान और मैनेजमेंट पर प्रसाद की राय पूछी, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई श्रृंखला की हार के लिए कप्तान और प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने आगे लिखा,भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है, उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं.