Advertisement

Video: मॉरिस की घातक गेंद से टूटा शॉन मार्श का बल्ला, फैंस हैरान

मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे बिग बैश लीग मैच के दौरान टूटा शॉन मार्श का बल्ला।

Video: मॉरिस की घातक गेंद से टूटा शॉन मार्श का बल्ला, फैंस हैरान
Updated: January 10, 2020 4:16 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों अक्सर लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखते हैं, खासकर कि टी20 फॉर्मेट में जहां गेंदबाजों के लिए हालात कहीं ज्यादा मुश्किल होते हैं। लेकिन कई ऐसे मौके आते है जब गेंदबाज अपने प्रदर्शन से बल्लेबाज के साथ साथ फैंस को भी हैरान कर देते हैं। बिग बैश लीग 2019-20 के 30वें मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच के दौरान 21 साल के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का बल्ला दो भागों में टूट गया।

"भारत दौरे पर भी छाप छोड़ेंगे 'नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज' मार्नस लाबुशाने"

बात रेनेगेड्स टीम की पारी के चौथे ओवर की है। मार्कस हैरिस के साथ पारी की शुरुआत करने आए मार्श का सामना मॉरिस से था। ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने ड्राइव लगाने की कोशिश की जिसके बाद उनका बल्ला दो भागों में टूट गया।

मार्श उस समय 10 गेंदो पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी जारी रखते हुए उन्होंने 43 गेंदो पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए और 14वें ओवर में संदीप लामिछाने की गेंद पर कैच आउट हुए। मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर रेनेगेड्स ने स्टार्स के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement