एशिया कप: अभ्यास के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मिले शोएब मलिक
दुबई में हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 19 सितंबर को भिड़ेंगे।
उपमहाद्वीप के चैंपियन्स के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए भारतीय टीम यूएई पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच कल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ पहला मैच खेलेगी लेकिन टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
दुबई में भारतीय और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने आज एक साथ अभ्यास किया। एएनआई ने टीम इंडिया के अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद नजर आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक भी भारत के पूर्व कप्तान धोनी से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान टीम 19 सितंबर को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगी। क्रिकेट की दुनिया में चिर प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली इन टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। मलिक और धोनी की बातचीत से भी कुछ ऐसा ही जाहिर हुआ।
पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी, जहां उन्होंने टीम इंडिया को हराकर पहली बार ये खिताब जीता था। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।