VIDEO: बल्लेबाज के गंगनचुंबी छक्के से घर में घुसी गेंद, सोफे पर बैठी फैन बाल-बाल बची
विटालिटी T20 ब्लास्ट में 17 जून को ग्लूस्टरशर और केंट के बीच ब्रिस्टल में मुकाबला खेला गया.
इंग्लैंड में इन दिनों क्रिकेट का कॉर्निवाल चल रहा है. एक तरफ जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है तो वहीं, तूफानी खेल देखने के शौकीन क्रिकेट फैंस के लिए T20 ब्लॉस्ट का पूरे देश में आयोजन हो रहा है.
T20 ब्लास्ट लीग में रोजाना एक से बढ़कर एक मैच खेले जा रहे हैं जिसमें बल्लेबाज धमाकेदार छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. इस लीग में बल्लेबाज इतने लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं कि गेंद लोगों के घरों में जाकर गिर रही है. ऐसा ही एक छक्का डेविड पायने ने जड़ा जो सीधा अपार्टमेंट में जाकर गिरा.
दरअसल, विटालिटी T20 ब्लास्ट में 17 जून को ग्लूस्टरशर और केंट के बीच ब्रिस्टल में मुकाबला खेला गया. 19 ओवर में ग्लूस्टरशर ने 9 विकेट खोकर 127 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए ग्रांट स्टीवर्ट और डेविड पायने ने उनका स्वागत चौके से किया. दूसरी गेंद पर भी पायने ने बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद इस बार बाउंड्री के पार ही नहीं गई बल्कि अपार्टमेंट की बालकनी में जाकर गिरी. यहां बैठी एक महिला गेंद लगने से बाल-बाल बची क्योंकि उसके पार्टनर ने हवां में ही गेंद को लपक लिया. इस तरह महिला फैन गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बच गई.
बता दें, ब्रिस्टल का क्रिकेट स्टेडियम काफी खूबसूरत है और इसके एक साइड में अपार्टमेंट बने हुए हैं. यहां रहने वाले लोगे अपनी बालकनी में बैठकर मैच का लुत्फ लेते नजर आते हैं. यही वजह है कि कई बार बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए गगनचुंबी छक्कों से गेंद अपार्टमेंट में जाकर गिर जाती है.
View this post on Instagram