विजय हजारे ट्रॉफी, फाइनल: 177 पर सिमटी दिल्ली, शिवम-धवल ने लिए 3-3 विकेट

ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मुंबई टीम के सामने 178 रनों का लक्ष्य है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 20, 2018 12:45 PM IST

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में दिल्ली टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली टीम ने हिम्मत सिंह की 41 रनों की पारी की मदद से 45.4 ओवर में 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से शिवम दुबे और धवन कुलकर्णी ने 3-3 विकेट लिए, वहीं तुषार देशपांडे को दो सफलताएं मिली।

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान गौतम गंभीर दूसरे ही ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे। 2 के स्कोर पर कप्तान के आउट होने के बाद उनके साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए उन्मुक्त चंद भी ज्यादा देर नहीं टिके। उन्मुक्त पांचवें ओवर में धवल कुलकर्णी की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को आसान सा कैच थमा बैठे।

Powered By 

दिल्ली ने 17 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया। उन्मुक्त के आउट होने के अगले ही ओवर में मनन शर्मा भी 5 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। 21 पर तीन विकेट गिरने के बाद ध्रुव शौरे और नितीश राणा के बीच एक छोटी साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। शिवम दुबे ने अटैक में आते ही इस साझेदारी को तोड़ा। 20वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम ने राणा (13) को कैच आउट कराया। राणा के आउट होने के बाद शौरे (31) भी 25वें ओवर में शम्स मुलानी की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।

छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हिम्मत सिंह ने दिल्ली की पारी को संभाला। हिम्मत ने 65 गेंदो पर 41 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। 39वें ओवर में शिवम ने हिम्मत को आदित्य तरे के हाथों कैच आउट करा अर्धशतक पूरा करने से रोका। इस दौरान पवन नेगी (21) को कलाई में चोट लगने की वजह से रिटायर हर्ट होकर मैदान से जाना पड़ा। नेगी के मैदान पर वापस ना लौटने से 46वें ओवर में सुबोध भाटी (25) के आउट होने के साथ ही दिल्ली की पारी 177 पर सिमट गई।

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: उन्मुक्त चंद (विकेटकीपर), गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शौरे, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयर, सुबोत भाटी, ललित यादव, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शम्स मुलानी, रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे।