विजय हजारे ट्रॉफी: करुण नायर, मयंक अग्रवाल के अर्धशतकों की मदद से फाइनल में पहुंचा कर्नाटक

सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराया।

By Press Trust of India Last Published on - February 24, 2018 5:54 PM IST

मंयक अग्रवाल और कप्तान करूण नायर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस अहम मुकाबले में महाराष्ट्र टीम की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई जिससे बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच के बावजूद टीम 44.3 ओवर में महज 160 रन ही बना सकी। ये लक्ष्य कर्नाटक के शानदार बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए मुश्किल नहीं था। सलामी बल्लेबाज मयंक ने 86 गेंद में 81 रन और कप्तान करूण ने 90 गेंद में 70 रन बनाकर इसे केवल एक विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-south-africa-3rd-t20i-preview-and-likely-xis-visitors-will-look-to-end-the-tour-with-victory-688194″][/link-to-post]

Powered By 

मयंक इस पूरे सीजन में शानदार फार्म में रहे हैं, उन्होंने खूबसूरत कवर और ऑन ड्राइव से शानदार पारी खेली जिससे वह 633 रन बनाकर वनडे चैंपियनशिप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा था। अनुपम संकलेचा, प्रदीप दाधे और श्रीकांत मुंधे अपनी गेंदों से इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को जरा भी परेशान नहीं कर सके।

इन दोनों खिलाड़ियों में मयंक ने तेज शुरूआत की और करूण ने भी स्पिनरों के अटैक में आने के बाद तेजी से शॉट लगाने शुरू किये। मयंक ने दिव्यांग हिमगानेकर की गेंद पर कवर ड्राइव से अपना अर्धशतक और टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किए। वहीं करूण ने एक एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। विजय हजारे का फाइनल मैच 27 फरवरी को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश बनाम सौराष्ट्र सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा।