Coronavirus Effect: अश्विन ने रोहित शर्मा से नहीं मिलाया हाथ, कहा- सुरक्षित रहना ज्‍यादा जरूरी, VIDEO वायरल

अबतक 30 से ज्‍यादा लोगों के भारत में इस कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई हैं.

By India.com Staff Last Published on - March 6, 2020 4:56 PM IST

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona Virus) ने भारत में भी दस्‍तक दे दिया है. अबतक 30 से ज्‍यादा लोगों के भारत में इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई हैं. डॉक्‍टर्स द्वारा सलाह दी जा रही है कि किसी भी व्‍यक्ति से हाथ मिलाने से जितना संभव हो सके बचा जाना चाहिए. डॉक्‍टरों की इस सलाह को लेकर ही भारतीय टेस्‍ट टीम में स्पिनर की भूमिका रहे रविचंद्रन अश्चिन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रोल कर दिया.

Powered By 

रविचंद्रन अश्विन ने दो साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शानदार गेंदबाजी के लिए रोहित साथी अश्विन से हाथ मिलाने के लिए जा रहे हैं लेकिन अश्विन का ध्‍यान रोहित की ओर नहीं जाता. रोहित से हाथ मिलाए बिना ही अश्चिन वहां से चले जाते हैं.

अश्चिन ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में इस वीडियो को शेयर किया. उन्‍होंने स्‍माइली पोस्‍ट करते हुए लिखा, “रोहित शर्मा, बेहतर होगा कि किसी से भी हाथ नहीं मिलाया जाए. कृपया करके किसी से भी हाथ न मिलाएं. ऐसा करने से कोरोना वायरस तेजी से फैलता है.”

https://twitter.com/MohitDa29983755/status/1235816522062258176?ref_src=twsrc%5Etfw

फैन्‍स अब इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान जो रूट ने यह साफ कर दिया था कि आगामी श्रीलंका दौरे पर उनकी टीम किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएगी ताकि कोरोना वायरस के फैलने से बचा जा सके.