VIDEO: फाइनल में एंट्री के साथ खुशी से झूम उठे कोहली और रोहित, गले लगा जमकर मनाया जश्न
भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने गले लगाकर जमकर जश्न मनाया.
Virat Kohli and Rohit Sharma Hug: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में विजयरथ जारी है. भारतीय टीम ने आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पीटते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और कंगारुओं को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया.भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मना. खासतौर पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों खुशी से गले लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कोहली और रोहित खुशी से लगे गले
भारतीय टीम द्वारा दुबई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराते ही ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया. सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली काफी जोश में नजर आए. सोशल मीडिया पर विराट और रोहित का जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली खुशी से झूमते हुए रोहित शर्मा के पास जाते हैं और उन्हें गले लगते हैं. इस दौरान रोहित शर्मा भी काफी खुश होते हैं और कोहली को जीत की बधाई देते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया. किंग कोहली ने इस बड़े मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कोहली 98 गेंद पर 5 चौके की मदद से 84 रन बनाए. कोहली ने भारत की जीत लगभग पक्की कर दी थी. हालांकि इस बड़े मैच में वह शतक नहीं लगा पाए लेकिन भारत का फाइनल में पहुंचना पक्का कर दिया.
विजयरथ पर सवार भारत खिताब से एक कदम दूर
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया सेमीफाइनल तक अब तक 4 मैच खेली है. इन सभी मैच में भारत ने कमाल की जीत हासिल की है. ऐसे में भारत अपने विजयरथ को फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी और खिताबी मुकाबला जीत 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी. टीम इंडिया फाइनल में दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड किससे भिड़ेगी इसका फैसला कल 5 मार्च चैंपियंस ट्रॉफी दूसरे सेमीफाइनल के रिजल्ट के बाद हो जाएगा.