This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
विराट कोहली और ABD ने चेन्नई और धोनी को दी चैंपियन बनने की बधाई, किया ये खास पोस्ट
चेन्नई के 5वीं बार चैंपियन बनने पर क्रिकेट जगत में धोनी की कप्तानी और उनकी टीम की वाहवाही हो रही है.
Written by Vanson Soral
Published: May 30, 2023, 02:32 AM (IST)
Edited: May 30, 2023, 03:23 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कर लिया कब्जा. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन बारिश के कारण चेन्नई को मिला 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य. चेन्नई की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार आगाज दिया लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने से मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया.
आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और जड़ेजा ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के और चौके से 10 रन बटोरते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. चेन्नई के 5वीं बार चैंपियन बनने पर क्रिकेट जगत में धोनी की कप्तानी और उनकी टीम की वाहवाही हो रही है. पूरा क्रिकेट जगत चेन्नई को सोशल मीडिया के जरिए जीत की बधाई दे रहा है.
RCB और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने IPL को अद्भुत करार देते हुए ट्वीट किया, “अद्भुत टूर्नामेंट! वेलडन सीएसके.”
Unreal tournament! Well done CSK?
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 29, 2023
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “जडेजा चैंपियन हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई. महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास बधाई.”
Virat Kohli’s latest Instagram story.
King Kohli appreciating and praising CSK won IPL trophy, MS Dhoni & Jadeja. pic.twitter.com/MlwEiNE5wq
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 29, 2023
जोस बटलर ने लिखा, “क्या फिनिश था. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई.”
What a finish, congratulations @ChennaiIPL!
— Jos Buttler (@josbuttler) May 29, 2023
सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या मैच था. चेन्नई को चैंपियन बनने की बहुत-बहुत बधाई.”
What a match! @imjadeja ?
BIG Congratulations to @ChennaiIPL ? pic.twitter.com/ZXABZ7YbZd— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 29, 2023
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और धोनी की कप्तानी में CSK में खेलने वाले सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “सीएसके नामक इस विशाल परिवार का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है! जीत एक शानदार यात्रा की पराकाष्ठा है. अभी और खिताब आने बाकी हैं.”
So so proud to have been part of this one giant family called CSK! The victory is a culmination of a splendid journey. Many more to come. #GTvsCSK pic.twitter.com/zzTzEkefbq
— Suresh Raina?? (@ImRaina) May 29, 2023
Chennai Super Kings have done it again. What a nail biting yet brilliant finale of the season it was. Congratulations to the yellow army on their fifth IPL title ? Brilliance is the word for their team work ??@chennaiIPL
#CSK #IPL2023 #Champions #WhistlePodu pic.twitter.com/qLq2gYaIKz— Suresh Raina?? (@ImRaina) May 29, 2023
TRENDING NOW