इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कर लिया कब्जा. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन बारिश के कारण चेन्नई को मिला 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य. चेन्नई की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार आगाज दिया लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने से मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया.
आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और जड़ेजा ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के और चौके से 10 रन बटोरते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. चेन्नई के 5वीं बार चैंपियन बनने पर क्रिकेट जगत में धोनी की कप्तानी और उनकी टीम की वाहवाही हो रही है. पूरा क्रिकेट जगत चेन्नई को सोशल मीडिया के जरिए जीत की बधाई दे रहा है.
RCB और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने IPL को अद्भुत करार देते हुए ट्वीट किया, “अद्भुत टूर्नामेंट! वेलडन सीएसके.”
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “जडेजा चैंपियन हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई. महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास बधाई.”
जोस बटलर ने लिखा, “क्या फिनिश था. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई.”
सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या मैच था. चेन्नई को चैंपियन बनने की बहुत-बहुत बधाई.”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और धोनी की कप्तानी में CSK में खेलने वाले सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “सीएसके नामक इस विशाल परिवार का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है! जीत एक शानदार यात्रा की पराकाष्ठा है. अभी और खिताब आने बाकी हैं.”