IND vs ENG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20I में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कोहली ने 42 रन बनाने के साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 107वीं पारी में ये बड़ा कारनामा…

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 10, 2022 5:52 PM IST

एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कोहली ने 42 रन बनाने के साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 107वीं पारी में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

Powered By 

  • 4008- विराट कोहली
  • 3853- रोहित शर्मा
  • 3531- मार्टिन गुप्टिल

इससे पहले कोहली ने 9 रन बनाने के साथ ही T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1100 रन पूरे कर लिए। T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन 

  • 1120- विराट कोहली
  • 1016- महेला जयवर्धने
  • 965- क्रिस गेल

विराट कोहली ने महज 25 पारियों में T20 वर्ल्ड कप में 1100 रन का आंकड़ा छूने का बड़ा कारनामा किया।

विराट कोहली ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो ICC टूर्नामेंट (T20 WC/ODI WC/CT) के सेमीफाइनल में उनके बल्ले से आया 5वां अर्धशतक है। इसके साथ ही कोहली ने जैक कैलिस को पछाड़ते हुए ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ICC सेमीफाइनल में सर्वाधिक 50+ स्कोर (T20 WC/ODI WC/CT)

  • 5 – विराट कोहली
  • 4 – जैक कैलिस

ICC सेमीफाइनल और फाइनल (T20 WC/ODI WC/CT) में सर्वाधिक रन:

536 – विराट कोहली (12 पारी)
531 – कुमार संगकारा (16 पारी)
509 – रिकी पोंटिंग (14 पारी)
489 – सौरव गांगुली (6 पारी)
484 – महेला जयवर्धने (16 पारी)