×

VIDEO: विराट कोहली ने रियान पराग के अंदाज में मनाया जश्न, कैच लेने के बाद किया बिहू डांस, वीडियो वायरल

सदीरा समरविक्रमा का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने रियान पराग के अंदाज में जश्न मनाया और बिहू डांस करते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 04, 2024, 04:51 PM (IST)
Edited: Aug 04, 2024, 05:01 PM (IST)

कोलंबो. भारत और श्रीलंका की टीम रविवार को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर मस्ती के अंदाज में नजर आए. कोहली सदीरा समरविक्रमा की गेंद पर कैच लेने के बाद बिहू डांस करते नजर आए. कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रीलंका की पारी के 27वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से एज लगा और गेंद कवर में खड़ी हो गई. कवर में मौजूद विराट कोहली ने इस कैच को आसानी से लपका. इस कैच को लेने के बाद विराट कोहली ने रियान पराग के अंदाज में जश्न मनाया और बिहू डांस करते नजर आए. विराट कोहली का इशारा डगआउट की तरफ था, जहां रियान पराग मौजूद थे. रियान पराग को पहली बार भारत के वनडे टीम में जगह मिली है, हालांकि अभी उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है,

असम का लोक नृत्य है बिहू, रियान पराग असम से आते हैं

रियान पराग अक्सर बड़ी पारी खेलने के बाद इस तरह से डांस कर सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. आईपीएल के दौरान कई बार ऐसा नजारा देखने को मिला है. रियान पराग असम से आते हैं और बिहू असम राज्य का लोक नृत्य है जो बिहु त्योहार से संबंधित है. रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए टी-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रभावित किया था.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

श्रीलंका की टीम ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हुआ है. वानिंदु हसरंगा चोटिल हैं और पिछले मैच में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शिराज बाहर गए हैं. कामिंडु मेंडिस और जेफरी वेंडरसे को प्लेइंग-11 में जगह मिली है