विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं, कोहली के बल्ले से एक शतक के अलावा कोई और बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 30, 2024 9:57 PM IST

Ravi Shastri on Virat Kohli and Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद फैंस के बीच विराट और रोहित के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच पूर्व भारतीय कोच ने कोहली और रोहित के फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि विराट कोहली में अभी तीन से चार साल का क्रिकेट बचा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को खेल के पारंपरिक प्रारूप में फॉर्म और तकनीक के साथ लंबे समय से संघर्ष को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बाद अपने भविष्य का आकलन करने की जरूरत हो सकती है.

भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है.

Powered By 

कोहली तीन से चार साल और खेलेंगे: रवि शास्त्री

पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और उन्होंने श्रृंखला में अब तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं. शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे, वह जिस तरह आउट हो रहा है, या अन्य चीजें, जो भी हो उसे भूल जाइए, मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल और खेलेंगे.

रोहित को फैसला करना होगा: शास्त्री

उन्होंने कहा, जहां तक ​​रोहित का सवाल है, उसे फैसला करना होगा, शीर्ष क्रम में मुझे लगता है कि उसका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है, वह शायद कई बार शॉट खेलने में देर करता है, इसलिए श्रृंखला के अंत में उसे फैसला करना होगा. शास्त्री ने रोहित की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की ओर इशारा किया, विशेषकर उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर. उन्होंने कहा, हमने श्रृंखला में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए.

इनपुट- भाषा