×

अनुष्का के बिना कोहली ने अलग अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे

विराट कोहली ने नए साल पर अनुष्का को प्रपोज किया जिसको अनुष्का ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि बेहतर होगा कि हम दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दें।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 15, 2016, 06:00 PM (IST)
Edited: Feb 15, 2016, 06:00 PM (IST)

विराट कोहली  Photo Courtesy: Facebook
विराट कोहली Photo Courtesy: Facebook

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ब्रेक अप के बाद विराट कोहली ने ग़म को पीछे छोड़ते हुए वैलेटाइन डे कुछ अलग अंदाज में मनाया।  एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार वह 14 फरवरी की सुबह गुड़गांव में अपने दोस्त से मिलने उसके फेज-वन के सी ब्लॉक स्थित घर में पहुंचे। शाम को वह डीएलएफ-थ्री में एक विदेशी मित्र के पास मिलने पहुंचे विराट वहां से करीब एक घंटे के बाद, रात करीब दस बजे साउथ सिटी फेज-वन में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां डिनर के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने नये साल पर अनुष्का को प्रपोज किया जिसको अनुष्का ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि बेहतर होगा कि हम दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दें। ये भी पढ़ें: एशिया कप और विश्व कप में भी जारी रहेगा ये फॉर्म: शिखर धवन

इसके बाद दोनों ने अपने 2 साल के रिलेशन को खत्म करने का निर्णय लिया।  पिछले दिनों  विराट अभिनेता अंगद बेदी की पार्टी में शामिल हुए थे। विराट ने इस पार्टी में जमकर डांस किया। विराट लोगों से मैं सिंगल हूं आओ डांस करें कहते हुए भी सुने गए। भारत के इस स्टार बल्लेबाज के करीबी लोगों का कहना है कि वो खुश दिख रहे थे और बहुत समय बाद विराट अपने पुराने अंदाज में नजर आए।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि टीम इंडिया अगले सप्ताह से शुरू होने वाले एशिया-कप टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम को कोहली से काफी उम्मीदें है। तमाम दर्शक चाहते है की इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला चले और टीम कप जीते। एशिया कप और उसके बाद टी-20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम पकिस्तान से भिड़ेगी। कोहली ने हमेशा ही विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइये देखते है पकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली एक शानदार पारी।